11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान में संत की हत्या पर खुलासा, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

संत चेतन दास की मंगलवार रात को उनकी कुटिया में अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से पूछताछ जारी है.

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात को एक बुजुर्ग संत की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. इसकी जनकारी हनुमानगढ़ के एसपी अजय सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि हमें संत चेतन दास की हत्या की सूचना मिली थी. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई. मुख्य संदिग्ध जसवीर सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया है.


धारदार हथियार से की संत की हत्या

गौरतलब है कि भाखडवाली गांव में संत चेतन दास (65) की मंगलवार रात को उनकी कुटिया में अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. हत्या के संबंध में थानाधिकारी हनुमाना राम ने बताया था कि आरोपी ने संत की तलवार से हमला कर हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि आरोपी ने लूट के मकसद ये हत्या की थी या किसी अन्य कारण से, इसका स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है. आरोपी से पूछताछ जारी है.

ग्रामीणों में भारी आक्रोश

बताते चले कि संत के परिजनों द्वारा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था, जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. हत्या के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद संत चेतन दास का अंतिम संस्कार किया. इधर, संत की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क जाम कर आक्रोश व्यक्त किया था.

Also Read: UP News: राजस्थान के बाद अब UP में टीचर की पिटाई से 10 साल की बच्चे की मौत, परिवार ने लगाया गंभीर आरोप
कुटिया में रहते थे संत चेतन दास

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संत चेतन दास करीब 25 साल से भाखडवाली गांव में कुटिया में रहते थे. वह पंजाब के रहने वाले थे. आस पास के ग्रामीण बताते है कि संत के भोजन की व्यवस्था ग्रामीणों द्वारा की जाती थी. बुधवार की सुबह जब संत का शव कुटिया के बाहर पड़ा मिला, तब गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने इस हत्याकांड का एक दिन बाद खुलासा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें