वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया. इस बजट में उन्होंने रेल के लिए कई योजनाएं का जिक्र किया है. इसमें उन्होंने कोच्चि, चेन्ने, बेंगलुरु, नागपुर और नासिक मेट्रो रेल लाइन के लिए घोषणाएं की है जिसमें मेट्रो बनाने के लिए नयी तकनीक के प्रयोग का जिक्र किया है. इसमें लाइट और नियो नाम दिया गया है.
2021-2022 के लिए एक लाख 10 हजार करोड़ रुपये रेललवे के लिए दिया गया है. रेलवे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, एनएचएआई के टोल रोड, एयरपोर्ट जैसे संसाधनों को असेट मोनेटाइजेशन मैनेजमेंट के दायरे में लगाया जायेगा.
कोच्चि मेट्रो फेज -2 में 11 किमी लंबी लाइन बनाने का जिक्र किया है. चेन्नई मेट्रो के तहत 100 किमली लंबी लाइन बनाने का भी ऐलान किया गया है. बेंगलुरु मेट्रो प्रोजेक्ट के विस्तार का भी ऐलान इस बजट में हुआ है. नागपुर और नासिक मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए केंद्र मदद करेगा.
समझें क्या है नियो और मेट्रो लाइट
आज बजट में इसका जिक्र हुआ लेकिन केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने लगभग एक महीने पहले नियो मेट्रो लांच किया था. यह योजना उन शहरों के लिए है जहां की आबादी 20 लाख तक है.
रबड़ टायर पर चलने वाली तीन कोच वाली इस मेट्रो की लागत परंपरागत मेट्रो के निर्माण लागत से 40 फीसदी तक कम होती है. इसके लिए बड़े स्टेशन की जरूरत नहीं पड़ती और यह सरफेस और एलिवेटर कॉरीडोर पर चलता है. इसमें हर कोच में 300 लोग सफर कर सकते हैं. इसकी लगात भी मेट्रो से कम पड़ती है.