PM VISIT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20-21 जून को बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे. पीएमओ के मुताबिक वह 20 जून को बिहार के सिवान का दौरा करेंगे और दोपहर करीब 12 बजे कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. बिहार में बुनियादी ढांचे और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री सिवान में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम जिन विकास योजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन करेंगे,उसमें
क्षेत्र में रेलवे के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देते हुए 400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली नई वैशाली-देवरिया रेलवे लाइन परियोजना का उद्घाटन और इस मार्ग पर एक नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाना शामिल है. इसके अतिरिक्त, उत्तर बिहार में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर और बेतिया के रास्ते पाटलिपुत्र और गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इस अवसर पर वह उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे.
नमामि गंगे परियोजना के तहत छह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का करेंगे उद्घाटन
“मेक इन इंडिया – मेक फॉर द वर्ल्ड” के विजन को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री मरहौरा प्लांट में निर्मित एक अत्याधुनिक लोकोमोटिव गिनी गणराज्य को निर्यात के लिए हरी झंडी दिखाएंगे. यह इस कारखाने में निर्मित निर्यात होने वाला पहला लोकोमोटिव है. यह लोकोमोटिव उच्च-हॉर्स पावर इंजन, उन्नत एसी प्रणोदन प्रणाली, माइक्रोप्रोसेसर-आधारित नियंत्रण प्रणाली, एर्गोनोमिक कैब डिज़ाइन से लैस हैं और पुनर्योजी ब्रेकिंग जैसी तकनीक भी इसमें शामिल है.
गंगा नदी के संरक्षण और कायाकल्प के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री नमामि गंगे परियोजना के तहत 1800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले छह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का उद्घाटन करेंगे, जो क्षेत्र के लोगों की जरूरतों को पूरा करेंगे. प्रधानमंत्री बिहार के विभिन्न शहरों में 3000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले जलापूर्ति, स्वच्छता और एसटीपी की आधारशिला भी रखेंगे, जिसका उद्देश्य इन शहरों के नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है. क्षेत्र में बिजली के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री बिहार में 500 मेगावाट क्षमता की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) की आधारशिला भी रखेंगे.
पीएमएवाई यू के लाभार्थियों को पहली किस्त करेंगे जारी
मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, सिवान सहित राज्य के 15 ग्रिड सब स्टेशनों पर स्टैंड अलोन बीईएसएस लगाए जा रहे हैं. प्रत्येक सबस्टेशन में लगाई जाने वाली बैटरी की क्षमता 20 से 80 मेगावाट है. यह वितरण कंपनियों को महंगी दरों पर बिजली खरीदने से बचाएगा क्योंकि पहले से संग्रहित बिजली को वापस ग्रिड में भेजकर सीधे उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाया जाएगा. प्रधानमंत्री बिहार में पीएमएवाई यू के 53,600 से अधिक लाभार्थियों को पहली किस्त भी जारी करेंगे. वे पीएमएवाई यू के 6,600 से अधिक पूर्ण हो चुके घरों के गृह प्रवेश समारोह के अवसर पर कुछ लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपेंगे. इसके बाद वह ओडिशा के भुवनेश्वर का दौरा करेंगे और शाम करीब 4:15 बजे ओडिशा सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे. 21 जून को प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में सुबह करीब 6:30 बजे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस- सामूहिक योग प्रदर्शन में भाग लेंगे.