33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पाकिस्तानी ड्रोन से हथियार गिराने के मामले में NIA ने ली तलाशी, जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में चला अभियान

एनआईए के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि टीआरएफ के आतंकी पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर काम कर रहे हैं. एनआईए ने कहा कि आज ली गई तलाशी में विभिन्न आपत्तिजनक सामग्री, डिजिटल उपकरण और दस्तावेज बरामद हुए हैं.

श्रीनगर : पाकिस्तानी ड्रोन से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हथियार गिराए जाने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में तलाशी अभियान चलाया. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एनआईए की ओर से ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) द्वारा हथियारों, गोला-बारूद की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किए जाने से संबंधित मामले में जम्मू, श्रीनगर, कठुआ, सांबा और डोडा जिलों में आठ स्थानों पर तलाशी ली गई. टीआरएफ, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ आतंकवादी संगठन है.

एनआईए के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि टीआरएफ के आतंकी पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर काम कर रहे हैं. एनआईए ने कहा कि आज ली गई तलाशी में विभिन्न आपत्तिजनक सामग्री, डिजिटल उपकरण और दस्तावेज बरामद हुए हैं. यह मामला पहले 29 मई को कठुआ के राजबाग पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, जबकि एनआईए ने 30 जुलाई को फिर से मामला दर्ज कराया था.

आतंकी फैजल मुनीर से पूछताछ के बाद ली गई तलाशी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एनआईए ने यह कार्रवाई जम्मू के खटीकां तालाब से गिरफ्तार आतंकी फैजल मुनीर से पूछताछ के बाद शुरू की. फैजल को जम्मू पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसकी जांच अब एनआईए कर रही है. फैजल मुनीर पाकिस्तान से ड्रोन से आने वाले हथियार और हवाला राशि को आतंकियों तक पहुंचाने का काम करता है. फैजल मुनीर पाकिस्तान में बैठे आकाओं के लगातार संपर्क में रहा है.

फैजल मुनीर के घर पर सबसे पहले छापा

एनआईए ने तलाशी अभियान की शुरुआत में सबसे पहले खटीकां के आतंकी फैजल मुनीर के घर पर छापा मारा. इसके बाद कठुआ के हीरानगर में एनआईए की टीम ने एक समुदाय के चार घरों की भी तलाशी ली. कठुआ के रहने वाले मियां सुहेल और हबीब उल्लाह के घरों को भी एनआईए ने खंगाला. ये दोनों पहले से गिरफ्तार हैं. दोनों ही ड्रोन से आने वाले हथियारों और पैसा मुनीर फैजल तक पहुंचाते थे.

Also Read: बीएसएफ ने पंजाब के फिरोजपुर में मार गिराया चीन का बनाया हुआ पाकिस्तानी ड्रोन, हथियारों की सप्लाई की आशंका
एनआईए को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लगे हाथ

खुफिया सूत्रों के हवाले से मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एनआईए की टीम सुबह सात बजे पहुंची. छब्बे चक स्थित मुन्नी के घर से टीम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 6 मीटर धागा, 2 लकड़ी की छड़ें और दस्तावेज बरामद किए. अब्दुल रशीद के चक धारी (निचला हरिया चक) स्थित घर से टीम को एक सिम कार्ड और दस्तावेज हाथ लगे हैं. हबीब उल्लाह के हरिया चक स्थित घर से दस्तावेज बरामद किए गए हैं, वहीं मियां सुहेल निवासी चैनपुरा फोरलेन स्थित घर से पाकिस्तान से उनके रिश्तेदारों के दो पुराने पत्र बरामद किए गए हैं. एनआईए टीम ने चारों के घरों की मैपिंग के अलावा आसपास इलाके की फोटोग्राफी भी करवाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें