Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर रैलियों का दौर जारी है. इस क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे और यहां से उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी जो है वो भारत के संविधान को नष्ट करने और भारत के संविधान को बदलने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ हमारा इंडिया गठबंधन संविधान को बचाने की कोशिश में है.
प्रधानमंत्री पर करारा हमला करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी 5-6 लोगों पर ध्यान दे रहे हैं. ये लोग हैं भारत के सबसे बड़े अमीर कारोबारी…आगे कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य भारत के लोगों को असली मुद्दों से भटकाना है. यही वजह है कि कभी-कभी आप उन्हें समुद्र के नीचे पूजा करते हुए देखेंगे.
Also Read : ‘मोदी या BJP क्या खुद बाबा साहेब भी संविधान नहीं बदल सकते..’, पीएम मोदी ने बताया लालू-तेजस्वी क्याें कर रहे दावा..
जनसभा को संबोधित करते हुए क्या बोले राहुल गांधी
- राहुल गांधी ने वायनाड में कहा कि आरएसएस और बीजेपी संविधान को खत्म करने के कथित तौर पर प्रयास कर रहे हैं.
- कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के 5-6 बड़े अमीर उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं. उनका काम वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना है जिससे देश की जनता जूझ रही है.
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में किसानों के मुद्दों, बेरोजगारी और महंगाई पर बात नहीं करते हैं. प्रधानमंत्री बस देश के अमीर लोगों का बचाव और उनके बैंक कर्जों को माफ करने में लगे हुए हैं.
- चुनावी बॉन्ड के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि बॉन्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई एक तरह की जबरन वसूली थे.
राहुल गांधी ने वायनाड में रोड शो किया
लोगों को संबोधित करने से पहले कांग्रेस सांसद और वायनाड लोकसभा सीट से उम्मीदवार राहुल गांधी ने वायनाड में रोड शो किया जिसका वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सैकड़ों लोग नजर आ रहे हैं.