26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली में नवरीत सिंह की मौत हो गयी थी. किसान आंदोलन के समर्थन में वह ट्रैक्टर रैली में शामिल हुआ था. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज मृतक के परिजनों से मुलाकात की.
इस मुलाकात को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है उन्होंने लिखा, आज प्रियंका जी पीड़ितों के यहाँ राजनीति करने जा रही है ,काश एक बार, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा 84 सिख नरसंहार के पीड़ित से मिलने गए होते.
युवक की मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे. पहले यह खबर थी कि नवरीत की मौत पुलिस की गोली की वजह से हुई है. लेकिन दिल्ली पुलिस ने वीडियो जारी कर यह पुष्टि की के नवरीत की मौत ट्रैक्टर पलटने की वजह से हुई थी.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्रैक्टर रैली में जान गंवाने वाले युवक नवरीत सिंह के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान आंदोलन का समर्थन किया और परिवार वालों के प्रति सहानुभूति प्रकट की. कहा, प्रियंका ने कहा कि नवरीत की शहादत व्यर्थ नहीं होने देंगे.
प्रियंका ने कहा कि आंदोलन तब तक जारी रखेंगे जब तक सरकार तीनों काले कानूनों को वापस न ले ले। प्रियंका ने कहा कि सरकार किसानों पर जुल्म कर रही है. इस मुलाकात के बाद से राजनीति तेज हो गयी है. दिल्ली के आईटीओ के पास पुलिस बड़ी बैरिकेटिंग को तोड़ने की कोशिश में नवरीत सिंह का ट्रैक्टर पलट गया था, जिसके कारण उनकी मौत हो गई.