18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Haryana: अंबाला-चंडीगढ़ हाइवे पर यूनिवर्सिटी के सामने मिले 3 जिंदा हैंड ग्रेनेड और IED, NIA करेगी जांच!

हरियाणा के अंबाला-चंडीगढ़ राजमार्ग पर एक निजी विश्वविद्यालय के बाहर तीन जिंदा हैंड ग्रेनेड और एक आईईडी बरामद किया गया. सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ते के साथ अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा मौके पर पहुंचे और बम को डिफ्यूज कर दिया गया.

Haryana News हरियाणा के अंबाला-चंडीगढ़ राजमार्ग (Ambala Chandigarh Highway) पर एक निजी विश्वविद्यालय के बाहर तीन जिंदा हैंड ग्रेनेड और एक आईईडी (IED) बरामद किया गया. सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ते के साथ अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा मौके पर पहुंचे और बम को डिफ्यूज कर दिया गया. एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. एनआईए और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को भी सूचित किया गया है.

एनआईए और अन्य सेंट्रल एजेंसियों को भी दी गई सूचना

घटना की जानकारी देते हुए अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि अंबाला-चंडीगढ़ हाइवे से तीन ग्रेनेड और आईईडी मिले हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के स्टाफ को यह बम शनिवार शाम को ही मिल गया था, लेकिन पुलिस को इस बारे में जानकारी काफी देर से मिली. अंबाला एसपी ने बताया कि इस मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना एनआईए और अन्य सेंट्रल एजेंसियों को भी दी गई है. फिलहाल पुलिस इस बारे में जानकारी एकत्रित करने में जुटी है कि यह बम यहां कहां से और कैसे यहां पहुंचा.


बमों के साथ कुछ दस्तावेज भी मिले

बता दें कि हाल ही में पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Vidhan Sabha Chunav 2022 Results ) के नतीजे सामने आए है और प्रदेश में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने हाल ही में पंजाब में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के एंगल से भी इस मामले में जांच करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि बमों के साथ कुछ दस्तावेज भी मिले हैं. इस मामले में एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

Also Read: तेलंगाना: निजामाबाद में शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाने को लेकर दो गुट भिड़े, बोधन में तनाव, धारा 144 लागू

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel