36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Monsoon 2022: दिल्ली में जल्दी होगी बारिश, एनसीआर में भी मॉनसून की बरसात जल्द, गर्मी से निजात मिलेगी

Monsoon 2022: पिछले दिनों भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि दक्षिण पश्चिम मानसून के 15 मई 2022 के आसपास दक्षिणी अंडमान सागर और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में पहुंचने की संभावना है. दिल्ली और यूपी के लोग अब ब्रेसब्री से मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं.

Monsoon 2022 : राजधानी दिल्ली और उससे सटे उत्तर प्रदेश सहित देश के कई हिस्‍सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी से लोग इतने परेशान हैं कि वे बारिश की प्रतीक्षा कर रहे हैं. दिल्ली में पारा 47 डिग्री के पार जा चुका है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में शनिवार का तापमान 45 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया जिससे लोगों के पसीने छूटने लगे. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में ‘लू’ को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अगले दो दिन तक लू चलने का अनुमान है.

ब्रेसब्री से मॉनसून का इंतजार

दिल्ली और यूपी के लोग अब ब्रेसब्री से मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच लू और भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग की ओर से दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे भारत के लिए अच्छी खबर आयी है. इस बार केरल में मानसून 2022 (Monsoon 2022) के जल्दी दस्तक देने के आसार हैं. दिल्ली-एनसीआर में भी समय से पहले मानसून के पहुंचने की संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है.

केरल में मॉनसून कब आएगा

पिछले दिनों भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि दक्षिण पश्चिम मानसून के 15 मई 2022 के आसपास दक्षिणी अंडमान सागर और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में पहुंचने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, विस्तारित पूर्वानुमानों में सतत रूप से समय से पूर्व मॉनसून आने की अनुकूल परिस्थितियां बनने और इसके केरल के ऊपर और फिर उत्तर की ओर बढ़ने के संकेत मिले हैं. समय से पहले मॉनसून आने से देश के अधिकतर हिस्सों में लोगों को राहत मिलेगी जो पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से भीषण गर्मी से बेहाल हैं. सामान्य रूप से केरल में मॉनसून का आगमन एक जून को होता है. लेकिन इस बार मई के अंतिम सप्‍ताह में मॉनसून के पहुंचने के आसार हैं.

Also Read: Weather Forecast LIVE Updates: दिल्ली में भीषण गर्मी, बिहार-झारखंड में बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में कब पहुंचेंगा मॉनसून

ऐसी संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है कि दिल्ली-एनसीआर में भी मॉनसून जून के दूसरे सप्ताह में दस्तक दे सकता है, हालांकि दिल्ली में मॉनसून आने की तारीख 27 जून होती है. यहां चर्चा कर दें कि इस बार मॉनसून दिल्ली-एनसीआर में जल्दी दस्तक दे दे तो कोई नयी बात नहीं होगी. स्काईमेट वेदर की मानें तो, देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर आमतौर पर मॉनसून 26-27 जून तक पहुंच जाता है. लेकिन इस बार मई महीने के अंत तक बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ ही प्री-मानसून गतिविधियां होने लगेंगी जो गर्मी से लोगों को राहत देगी. बताया जा रहा है कि इसके बाद इस साल जुलाई में मॉनसून अपने पूरे जोर पर रहेगा.

केरल : एर्नाकुलम, इडुक्की में बारिश को लेकर रेड अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने केरल के एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. यहां 16 मई तक भारी बारिश की आशंका है. वहीं तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम और त्रिशूर जिलों के लिए 16 मई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रेड अलर्ट चौबीस घंटों में 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश का संकेत देता है.

बिहार : 13 से 15 जून के बीच आ सकता है मॉनसून

बिहार के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. राज्य में 13 से 15 जून के बीच मॉनसून आ सकता है. 2021 में 13 जून को ‘यास’ तूफान के कारण बिहार में जम कर बारिश हुई थी. मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून 27 मई तक केरल तट पर पहुंच जायेगा. सात जून तक छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें