19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में फिर तेजी से फैलने लगा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 28 हजार से अधिक मामले दर्ज, पीएम मोदी आज करेंगे आपात बैठक

Coronavirus new cases updates news : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 28,903 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

Coronavirus new cases updates news : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 28,903 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,14,38,734 तक पहुंच गई है. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान 188 नई मौतों के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,59,044 तक पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,34,406 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,45,284 तक पहुंच गई है. वहीं, देश में कुल 3,50,64,536 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में मंगलवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,92,49,784 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,69,021 सैंपल मंगलवार को टेस्ट किए गए.

उधर, खबर यह भी है कि देश में कोरोना मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आपात बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले और इसकी रोकथाम के लिए उठाए जाने वाले एहतियाती कदम पर चर्चा कर सकते हैं. इसके साथ ही, राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर भी बातचीत की जा सकती है.

इसके अलावा, आपको यह भी बता दें कि मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना के केवल तीन नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही, राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,442 हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि तीन नए मामलों में से आइजोल जिले में दो और सियाहा जिले में एक नया मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि इनमें से दो लोगों ने हाल ही में यात्रा की थी.

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 15 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 4,417 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की दर 99.45 फीसदी है. राज्य में संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है और कोरोना से मृत्यु दर 1.83 फीसदी है. उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 2,43,889 नमूनों की कोरोना संबंधी जांच की गई है.

इस बीच, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ लालजावमी ने बताया कि 48,530 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई, जिनमें 14,942 वरिष्ठ नागरिक और 1,408 अन्य बीमारियों से ग्रसित लोग शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 10,157 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के 451 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

Also Read: महाराष्ट्र में तेजी से फैल रहे कोरोना को लेकर सख्त हुई केंद्र सरकार, राज्यों को दिया रणनीति बनाने का निर्देश

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें