मुख्य बातें
Coronavirus COVID-19 Live Update, Coronavirus Cases in India, Coronavirus Breaking News, Coronavirus Latest Update: देश- दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी का कहर थमता नहीं दिख रहा है. चीन से निकले इस घातक वायरस के कारण यूरोप (Europe) में मरने वालों की संख्या एक लाख पार कर गयी है. यूरोप के दो देशों इटली और स्पेन में कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. कोरोना से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में हुई है. कोविड-19 से मरने वाले लोगों से जुड़ी समाचार एजेंसी लिस्ट में यह दावा किया गया है. दुनिया भर में अब तक कोविड-19 के संक्रमण की वजह से लगभग 1,57,163 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं, कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित यूरोप में संक्रमण के अबतक कुल 11,36,672 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 1,00,501 लोगों की मौत हो चुकी है. नोवेल कोरोना वायरस से अमेरिका में अब तक 37,158 लोगों की मौत हो गई है जबकि 710,021 लोग इससे संक्रमित हुए हैं. भारत की बात करें तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, यहां संक्रमण के कुल मामले 16116 है. इसमें से 519 लोगों की मौत हुई है. हालांकि राहत की बात ये है कि देश में 2302 लोग संक्रमण की चपेट से बाहर आए हैं. देश अभी लॉकडाउन है जो तीन मई को समाप्त होगा. देश दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी के सारे अपडेट्स पढ़ने के लिए बने रहें हमारे साथ. पेज को रिफ्रेश करें.
