17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19: कोरोना ने बढ़ाई चिंता, आगामी त्योहारों के मद्देनजर स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को लिखा पत्र

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और संघ राज्यों को पत्र लिखा है. उन्होंने आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोविड के उचित व्यवहार का परीक्षण, ट्रैकिंग, उपचार, टीकाकरण का निर्देश दिया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने मंगलवार को कोविड- 19 (Covid-19) के बढ़ते मामले को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने सभी राज्यों और संघ राज्यों को पत्र लिखा है. पत्र में कोविड-19 संक्रमण को कम करने के लिए, आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोविड के उचित व्यवहार का परीक्षण, ट्रैकिंग, उपचार, टीकाकरण और पालन पर पांच गुणा ध्यान देने की बात कही है. दरअसल आगामी त्योहारों को लेकर राज्यों में सामूहिक समारोह होने की संभावना है.


सभी राज्यों को टीकाकरण का सख्त निर्देश

पत्र के अनुसार, सभी सभी राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों में, जहां सामूहिक समारोहों का आयोजन किया जाना है, को प्रचारित किया जाना चाहिए कि कार्यक्रमों में भाग लेने से पूर्व कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाया है. वहीं कार्यक्रम से पूर्व प्राथमिक टीकाकरण के लिए एक विशेष अभियान चलाकर पात्र लोगों का टीकाकरण किया जाए. इसके अलावा कई स्थानों पर पर्याप्त प्रचार और परीक्षण की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है.

पिछले 24 घंटे में 11,793 नए मामले

देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एक दिन में कोविड-19 के 11,793 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,34,18,839 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 96,700 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 27 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,047 हो गई.

Also Read: Covid Cases in India: बढ़ते कोरोना के मामलों से स्वास्थ्य विभाग सतर्क, मनसुख मंडाविया ने की समीक्षा बैठक
24 घंटे में कोरोना से 27 की मौत

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 27 मामले सामने आए, जिनमें से केरल में 13, महाराष्ट्र में पांच, दिल्ली तथा पंजाब में तीन-तीन और मध्य प्रदेश, मिजोरम तथा उत्तराखंड में एक-एक मामला सामने आया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें