13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबी-सीआईडी ने फर्जी खबरों के रोकथाम को लेकर लिया एक्शन, दी कार्रवाई करने की चेतावनी

सीबी-सीआईडी ने तूतीकोरिन में पिता-पुत्र की मौत के सनसनीखेज मामले में सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही फर्जी खबरों पर एक्शन लेते हुए कानूनी कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी है.

सीबी-सीआईडी ने तूतीकोरिन में पिता-पुत्र की मौत के सनसनीखेज मामले में सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही फर्जी खबरों और तस्वीरों को हटाने या कानूनी कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही, अपराध शाखा-सीआईडी ने कहा कि जयराज और उसके बेटे बेनिक्स की कथित रूप से छेड़छाड़ की गई तस्वीरें पोस्ट करने के मामले में जांच के लिए एक ऑनलाइन तमिल समाचार पोर्टल के संपादक को समन जारी किया गया है.

सीबी-सीआईडी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस समाचार वेबसाइट ने गलत दिखाया कि मृतकों के शरीर पर कटे के निशान थे. उसने कहा कि इस प्रकार के गलत तथ्य मामले की जांच को गंभीर रूप से प्रभावित करते हैं. सीबी-सीआईडी ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है. उसने कहा कि कुछ लोग स्वार्थ के लिए किसी गुप्त मकसद के साथ दुर्भावनापूर्ण और गलत समाचार एवं तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं.

उसने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर इस प्रकार की गलत जानकारी प्रसारित करने वाले लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ” गौरतलब है कि जयराज और बेनिक्स को उनकी दुकान तय समय के बाद भी खुली रखकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और 23 जून को कोविलपट्टी के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी.

उनके परिजन ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने सतांकुलम पुलिस स्टेशन में उनके साथ बुरी तरह मारपीट की थी. इस मामले में अब तक पांच पुलिसकर्मियों को पकड़ा जा चुका है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें