13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिग्विजय को विदिशा से टिकट देने का प्रस्ताव मप्र कांग्रेस ने दिल्ली भेजा

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता सत्यदेव कटारे ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी महासचिव एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को विदिशा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के विरुद्ध पार्टी का प्रत्याशी बनाने के लिए आलाकमान को एक प्रस्ताव भेजा है. […]

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता सत्यदेव कटारे ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी महासचिव एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को विदिशा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के विरुद्ध पार्टी का प्रत्याशी बनाने के लिए आलाकमान को एक प्रस्ताव भेजा है.

कटारे ने आज यहां ‘भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘यदि सिंह को विदिशा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाया जाता है, तो इससे पार्टी को अन्य सीटों पर भी काफी हद तक फायदा हो सकता है. इसलिए प्रदेश कांग्रेस ने सिंह को विदिशा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाने के लिए आलाकमान को एक प्रस्ताव भेजा है’’.उन्होने कहा कि जिस तरह विजयाराजे सिंधिया ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ वर्ष 1980 में रायबरेली लोकसभा सीट और सुषमा स्वराज ने वर्ष 2004 में बेल्लारी लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विरद्ध चुनाव लडा था, ठीक उसी तरह पार्टी को सिंह को विदिशा से चुनाव लडाने के लिए सहमत होना चाहिए.

विपक्ष के नेता ने बताया कि यदि सिंह विदिशा से प्रत्याशी होते हैं, तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विदिशा सांसद सुषमा दोनों ही विदिशा के चुनाव प्रचार तक सीमित हो जाएंगे, जिससे उनको प्रदेश की बाकी 28 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने का समय नहीं मिल सकेगा. इससे कांग्रेस को इन बाकी सीटों पर फायदा हो सकता है.गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव सिंह ने हाल ही राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने से पहले कहा था कि वह विदिशा सीट से लोकसभा का चुनाव लडना पसंद करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें