नयी दिल्ली: अपने खिलाफ कथित तौर पर फर्जी समाचार प्रसारण के मामले में कांग्रेस सांसद और जिंदल स्टील एंड पावर के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने आज एक समूह के दो न्यूज चैनलों के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी.
आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत और अन्य अधिकारियों से मिलने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब आम चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई .उन्होंने 5 मार्च के बाद से मेरे खिलाफ 85 फर्जी समाचार सामग्री का प्रसारण किया. हमने आज चुनाव आयोग से संपर्क कर इस दुर्भावणापूर्ण अभियान पर रोक लगाने की मांग की है.’’