अमृतसर: पहली बार लोकसभा चुनाव लडने के सिलसिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के अमृतसर पहुंचने पर उनका शानदार स्वागत किया गया. वह अमृतसर से चुनाव लडेंगे जहां से नवजोत सिंह सिद्धू वर्तमान सांसद हैं. आज दोपहर यहां जेटली के पहुंचने पर उनका स्वागत करने के लिए सत्तारुढ अकाली दल का नेतृत्व और स्थानीय भाजपा नेता मौजूद थे.
हालांकि तीन बार सांसद रहे नवजोत सिंह सिद्धू वहां मौजूद नहीं थे. शनिवार को भाजपा ने इस सीट से जेटली को उम्मीदवार बनाये जाने की घोषण की थी. इस समय सिद्धू ने कहा था कि जेटली उनके गुरु हैं. सिद्धू अकाली दल की आलोचना करते रहे हैं. सिद्धू ने शनिवार को कहा था कि पार्टी जो भी निर्णय करेगी वह स्वीकार करेंगे ,लेकिन स्पष्ट किया कि वह कहीं से भी चुनाव नहीं लडेंगे.
अमृतसर के राजासांसी हवाई अड्डे पर जेटली की आगवानी करने वालों में पंजाब के कैबिनेट मंत्री विक्रम मजीठिया के साथ पार्टी कार्यकर्ता, विधायक और कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी समेत भाजपा के स्थानीय नेता शामिल हैं. हवाई अड्डे से स्वर्ण मंदिर के रास्ते में जेटली का शानदार स्वागत किया गया जहां वह मत्था टेकने गए थे.
भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के रोड शो में एक हादसा हो गया, जिसके कारण अफरा-तफरी मच गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अरुण जेटली का रोड शो आयोजित किया गया था, जिसमें बडा ताम-झाम किया जा रहा था.
पटाखे जलाये जा रहे थे, उन्हीं पटाखों में से एक पटाखा गैस के गुब्बारे में जा लगा, जिससे गुब्बारा फूट गया.गुब्बारा फूटने से अफरा-तफरी का वातावरण उत्पन्न हो गया. हालांकि कुछ देर में नेतागण पुन: रोड शो के लिए तैयार हो गये. अमृतसर में काफी गरमी है और उस गरमी में जेटली रोड शो का आयोजन कर रहे हैं.