23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनारस सीट पर फंसी पेच, अब तक नहीं हो सकी मोदी के नाम की घोषणा

नयी दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं की उम्मीदवारी को लेकर आज औपचारिक लिस्ट जारी हो सकती है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो चुकी है. लिस्ट के अनुसार नरेंद्र मोदी वाराणसी, राजनाथ सिंह लखनऊ, मुरली मनोहर जोशी कानपुर, उमा भारती झांसी, मेनका गांधी पीलीभीत, वरुण […]

नयी दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं की उम्मीदवारी को लेकर आज औपचारिक लिस्ट जारी हो सकती है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो चुकी है. लिस्ट के अनुसार नरेंद्र मोदी वाराणसी, राजनाथ सिंह लखनऊ, मुरली मनोहर जोशी कानपुर, उमा भारती झांसी, मेनका गांधी पीलीभीत, वरुण गांधी सुल्तानपुर और कल्याण सिंह एटा से चुनाव लड़ सकते हैं.

आज दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक जारीहै. इस बैठक में यूपी के उम्मीदवारों का ऐलान होगा.सूत्रों की माने तो पार्टी ने वाराणसी से मोदी की उम्मीदवारी तय कर दी है मोदी के साथ राजनाथ की सीट से भी कयासों को विराम देते हुए उन्हें लखनऊ से चुनावी मैदान में उतारे जाने की खबर सामने आ रही है.

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और नरेंद्र मोदी की सीट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था लखनऊ और वाराणसी से चुनाव लड़ने की खबर से पार्टी के नेता लालजी टंडन और मुरली मनोहर जोशी नाराज थे उन्होंने मीडिया के जरिये अपनी नाराजगी जाहिर की थी लेकिन उन्हें मना लिया गया है. पार्टी दो शीर्ष नेताओं के साथ आज उत्तर प्रदेश के पहले दो चरणों में होने वाले चुनाव की सीटों की धोषणा करेगी.

सीट को लेकर भाजपा में कलह जारी है शुक्रवार को बिहार की नाराजगी पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के आवास तक पहुंच गई. पहली बार गिरिराज को राजनाथ से मिलने नहीं दिया गया हालांकि राजनाथ ने उन्हें बाद में मिलने बुलाया. बिहार के बड़े नेताओं में गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे ने टिकट वितरण में खुलेआम नेतृत्व के फैसले पर सवाल उठा दिया है. जाहिर है कि चुनावी मैदान में असली कसरत से पहले ही पार्टी को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें