नागपुर: आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज यहां रोड शो की शुरुआत की और अलग विदर्भ राज्य बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग का समर्थन किया. नितिन गडकरी के इलाके में केजरीवाल का रोड शो हो रहा है.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री छत्रपति नगर चौराहे पर सुबह करीब साढे नौ बजे पहुंचे और रोड शो की शुरुआत की. उनके साथ नागपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार अंजलि दमानिया और पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे. खुली जीप में सवार केजरीवाल सडक किनारे मौजूद लोगों की तरफ देखकर हाथ हिला रहे थे.
पार्टी ने कल रात यहां के लग्जरी होटल में 140 लोगों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया था जिन्होंने दस हजार रुपये या अधिक की राशि पार्टी कोष में चंदे के रुप में दी.पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि कोष एकत्रित करने के लिए आयोजित रात्रि भोज के बाद केजरीवाल ने वहां मौजूद सभी लोगों को विदर्भ राज्य के निर्माण के लिए सकारात्मक जवाब दिए.