नयी दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी चर्चे में है. यह वीडियो पाकिस्तान के किसी न्यूज चैनल का है जिसमें एंकर भारत को चेतावनी देती हुई नजर आ रही है. न्यूज के शुरूआत में एंकर पीएम मोदी को बोलती नजर आ रही है कि आपको लाख बार समझाया है लेकिन आपको समझ में नहीं आता….शोलों से मत खेलो नहीं तो जल जाओगे… हर बार आते हो और दुम दबाकर भाग जाते हो…पीठ दिखाकर भाग जाते हैं..
आगे भी एंकर ने भला बुरा कहा जिसपर लोगों ने प्रतिक्रिया दी और पाकिस्तान को पुराने दिनों की याद दिलायी. लोगों ने कहा कि लगता है पाकिस्तान की इस मोहतरमा को किसी ने बताया नहीं कि हिंदुस्तानी फौज लाहौर तक टहल कर आ गयी थी और हिंदुस्तानी एयरफोर्स तथा नेवी ने आग ऊगली थी तो पाकिस्तान चारो तरफ जल रहा था…
आइए हम यहां आपको दिखाते हैं कि आखिर न्यूज एंकर ने ऐसा क्या कह दिया कि….