नयी दिल्ली: राहुल गांधी द्वारा नरेन्द्र मोदी की तुलना हिटलर से किए जाने के विवाद के बीच कांग्रेस ने आज कहा कि 2002 के गुजरात दंगों के लिए मोदी को दोषी नहीं बताना अक्खड़ता है क्योंकि अगर वह इसके दोषी नहीं हैं तो कौन है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां आरोप लगाया कि 3000 से ज्यादा लोगों का कथित सरकारी तंत्र के नियोजित षडयंत्र में नरसंहार किया गया क्योंकि वे किसी विशेष धर्म से संबंधित थे.
उन्होंने कहा कि सरकार (गुजरात) की एक मंत्री मायाबेन कोडनानी दंगों के लिए जेल की सलाखों के पीछे हैं और दर्जनों पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी दंगों में आरोपित होकर जेल में हैं. इतना ही नहीं उच्चतम न्यायालय ने पहली बार सुनवाई के लिए सभी मामलों को राज्य की परिधि से बाहर भेजा और तत्कालीन प्रधानमंत्री अअल बिहारी वाजपेयी को गुजरात के मुख्यमंत्री को राजधर्म निभाने की यादा दिलाने की आवश्यकता पड़ी.
सुरजेवाला ने कहा कि तब यह कैसे है कि मोदी जिम्मेवार नहीं हैं. जब वे दोषी नहीं, तो दोषी कौन है. सुरजेवाला द्वारा मोदी की यह आलोचना ऐसे समय में की गयी है जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कल भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के गढ़ में जाकर उन पर करारा हमला बोलते हुए उनकी तुलना नाजी तानाशाह एडॉल्फ हिटलर से की और आरोप लगाया कि उनकी सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों के इशारे पर किसानों की जमीन ‘‘चोरी’’ करने का काम कर रही है.
उन्होंने मोदी के चाय पर चर्चा के कार्यक्रम को चुनावी हथकंडा करार दिया और साथ ही कहा कि हाल में भाजपा और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे पर किया गया हमला गुंडावाद की बढती संस्कृति को दिखाता है.