नयी दिल्ली:केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने पार्टी के दागी नेताओं को टिकट देन के फैसले पर सवाल उठाये हैं. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए मनीष तिवारी ने कहा कि पहले दागी नेताओं को क्लीन चिट मिलनी चाहिए, उसके बाद ही उन्हें टिकट देने के बारे में सोचा जाना चाहिए. मनीष तिवारी ने कहा कि सैद्धांतिक तौर पर हमें टिकट बंटवारे के अपने फैसलों पर विचार करना चाहिए और मेरी अपील है कि पार्टी सख्त रवैया इख्तियार करें.
ऐसी चर्चा है कि कॉमनवेल्थ घोटाले के आरोपी सुरेश कलमाड़ी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और आदर्श घोटाले के आरोपी अशोक चव्हाण और अफसर की प्रमोशन के लिए रिश्वत लेने के आरोप ङोल रहे पवन बंसल को टिकट दिया जा सकता है. इस बारे में मनीष तिवारी ने कहा कि जब नेताओं पर से आरोप हट जायेंगे तो वे वापस आ सकते हैं, लेकिन पार्टी को इन मुद्दों पर तार्किक कदम ही उठाने चाहिए.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह पार्टी के अंदर के लोगों की राय को ही आवाज दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि दागी नेताओं को खुद ही हट जाना चाहिए और नाम साफ हो जाने पर वे वापस आ सकते हैं.