भुवनेश्वर : भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज भुवनेश्वर में हो रही है. कार्यकारिणी में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर यहां पहुंचे. उन्होंने यहां रोड शो भी किया. रोड शो के दौरान पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग सड़क के किनारे खड़े थे. पीएम ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
#WATCH Live : PM Modi's roadshow in Bhubaneswar, Odisha https://t.co/x50RIC32NU
— ANI (@ANI) April 15, 2017
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा भाजपा ओडिशा में अगले विधानसभा चुनाव में राज्य में सत्ता हासिल करने का प्रयास करेगी जहां उसने हाल के पंचायत एवं निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में हिस्सा लेने आए वेंकैया नायडू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम 2019 में ओडिशा में सत्ता हासिल करने का प्रयास करेंगे.
ओडिशा में हाल के स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा ने 297 जिला परिषद सीटों पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस सिर्फ 60 जिला परिषद सीटें जीतने में सफल रही. राज्य में सत्तारुढ बीजद हालांकि बढत बनाये रखने में सफल रही और 473 जिला परिषद सीटें हासिल की. पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदर्शन से उत्साहित वेंकैया नायडू ने कहा कि पश्चिम बंगाल में उपचुनाव में भाजपा ने दूसरा स्थान हासिल किया जबकि माकपा तीसरे स्थान पर आ गई. नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी आगे बढ रही है और कई राज्यों में हाल के चुनाव में परिणाम हमारे पक्ष में आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में कल्याण योजनाओं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों पर चर्चा होगी. ‘‘ लोग 2019 के चुनाव में भी नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहते हैं. देशभर में लोगों को मोदी सरकार में विश्वास है और यह सरकार की गरीबोन्मुखी नीतियों के कारण है. पूरे देश में लोगों को फायदा पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे हैं. ”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ओडिशा समेत कोरोमंडल क्षेत्र में पार्टी के प्रभाव बढ़ाने की रुपरेखा पेश करेंगे.भाजपा पदाधिकारी राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक की रुपरेखा तैयार करने में जुट गए है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गये हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता देकर पीएम मोदी का स्वागत किया.शाम 5 बजे मोदी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब भाजपा ने उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में जबर्दस्त जीत दर्ज की है, साथ ही गोवा और मणिपुर में सरकार बनाने में सफल रही है.