नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. दिल्ली में बीजेपी कार्यालय के सामने आप और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झाड़प को लेकर दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट भेज दी है. इस रिपोर्ट में आप की ओर से दाखिल किए गए जवाब से वे संतुष्टि नहीं लग रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आप पर सख्त कार्रवाई की सिफारिश की गई है.
आप ने चुनाव आयोग की ओर से मिले कारण बताओ नोटिस में शुक्रवार को अपने जवाब में कहा था कि ये सोची समझी नहीं बल्कि अचानक हुई प्रतिक्रिया था. गुजरात में अरविंद केजरीवाल को पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद कार्यकर्ता भड़क गए थे. लेकिन आप के जवाब से चुनाव अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने चुनाव आयोग को कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की है. अधिकारी ने आप को चुनाव आचार संहित के उल्लंघन का दोषी पाया है. अगले कुछ दिनों में चुनाव आयोग इस पर फैसला लेगा और संभावना है कि आप पर कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है.