श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में भारतीय जवानों ने आज सुबह चार आतंकियों को ढेर कर दिया है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबलों को शक है कि अभी भी कुछ आतंकी यहां छिपे हो सकते हैं.
#FLASH: Four Pakistani infiltrators killed by Army in Kupwara's Keran (Jammu and Kashmir), operation underway pic.twitter.com/26K9DrqEPJ
— ANI (@ANI) April 10, 2017
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के आतंकी कैरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे तभी भारतीय जवानों की नजर उनपर पड़ी.एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों का एक समूह केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहा था लेकिन सुरक्षा बलों ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी. प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद दोनों ओर से हुई गोलीबारी में चार आतंकवादी मारे गये.
गौर हो कि पिछले दिनों से पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. पिछले सप्ताह बुधवार को भी पुंछ इलाके में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गयी थी. पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती क्षेत्रों पुंछ, कुपवाड़ा जैसे नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्र में सीजफायर का उल्लंघन किया गया. इन क्षेत्रों में घुसपैठ की कोशिशें लगातार ही की जाती रही हैं.