नयी दिल्ली : शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ आज संसद पहुंचे. गायकवाड़ ने सदन में कहा कि मेरे साथ मामले को लेकर अन्याय हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिना जांच पड़ताल के मेरा मीडिया ट्रायल किया गया. उनके बयान के दौरान शिवसेना के सांसदों ने उड्यन मंत्री गजपति राजू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मामला धक्का-मुक्की तक पहुंच गया और राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी जैसे मंत्रियों को बीच बचाव में करना पड़ा.
संसद में गायकवाड़ ने कहा कि कर्मचारी ने मुझसे कहा कि मैं एयर इंडिया का बाप हूं. उन्होंने कहा कि मेरे संवैधानिक अधिकार की संसद को रक्षा करनी चाहिए. दिल्ली पुलिस मामले को लेकर अटेम्प्ट टू मर्डर का केस कैसे चला सकती है ? उन्होंने कहा कि कंपनी ने विवाद के बाद मेरे नाम से 7 टिकट निकाले लेकिन जब मैं गया ही नहीं तो मेरे नाम से टिकट कैसे निकाले गये.
रविंद्र गायकवाड़ ने आगे कहा कि सत्य की विजय तो संसद में ही नहीं सभी जगह होनी चाहिए. स्पीकर की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे लिए तो आप मां जैसी हैं. मैंने क्या बुरा किया है? मेरा क्या अपराध है? जो मेरा मीडिया ट्रायल किया जा रहा है? सदन में उपस्थित रहने के लिए मैं 24 मार्च को आ रहा था. मैंने सीट के लिए आवाज उठायी. मैंनेमार पीट भी किया था ये कहना गलत है. इकोनॉमी क्लास रहने के बाद भी मैं दिल्ली पहुंचा. शांतिपूर्ण तरीके से मैंने क्रू से कहा कि शिकायत ले लो, लिखकर देने को तैयार था. पर उन्होंने मेरे साथ विवाद खड़ा कर दिया.
आपको बता दें कि शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड़ को अभी भी कोई कंपनी हवाई टिकट उपलब्ध नहीं करा रही है जिसके कारण गायकवाड़ बुधवार को चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली आये, इससे पहले भी वे ट्रेन और कार से दिल्ली आ चुके हैं.