काठमांडो : दिल्ली से 182 लोगों को लेकर आ रहे इंडिगो एयरलाइन के एक विमान में आज काठमांडू हवाई अड्डे पर उतरने के बाद आग लग गयी लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
हवाई पट्टी पर मौजूद इंजीनियरों द्वारा एयरबस 320 के दाएं हिस्से के ब्रेक में लगी आग दिखने पर सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को आपात दरवाजों से सुरक्षित निकाल लिया गया. अधिकारियों और एयरलाइंस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया.
एयरलाइन ने बताया कि उसकी उड़ान संख्या 6ई031 में 175 यात्री , एक नवजात शिशु और चालक दल के छह सदस्य सवार थे और इसने दोपहर बाद त्रिभुवन हवाई अड्डे पर सामान्य लैंडिंग की.
वहां मौजूद इंजीनियरों ने दाएं ब्रेक असेम्बली से धुआं और आग की लपटें देखीं और उन्होंने सभी यात्रियों तथा चालक दल के सदस्यों को बाहर निकालने का सुझाव दिया.
एयरलाइन ने बताया कि 171 यात्रियों को रैंप से बाहर निकाला गया जबकि बाकी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को आगे की सीढ़ी से बाहर निकाला गया. सभी यात्रियों को 81 सैकेंड में निकाल लिया गया.
शुरुआती जांच के अनुसार, लैंडिंग के दौरान जोर से बे्रक लगाए जाने के कारण संभवत: चिंगारी निकली और इसी दौरान हाइड्रोलिक रिसाव हो गया होगा. डीजीसीए सूत्रों ने यह जानकरी दी. नागर विमानन महानिदेशालय इस मामले की पूर्ण जांच करेगा.
एयरलाइंस द्वारा इसी विमान से वापस आने वाले यात्रियों को वापस लाने के लिए विशेष विमान भेजे जाने की संभावना है. इंडिगो के सुरक्षा प्रमुख काठमांडो रवाना हो गये हैं. इंडिगो ने कहा, सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा इंडिगो की शीर्ष प्राथमिकता है और निश्चित रुप से सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाता.