11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीयों पर हमले के मुद्दे को अमेरिका के समक्ष उठाने से डरते हैं मोदी : राहुल

नयी दिल्ली : अमेरिका में भारतीयों पर हमले के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि 56 इंच का सीना होने की बात करने वाले हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री इस मुद्दे को अमेरिका के समक्ष उठाने से डरते हैं. राहुल गांधी ने मोदी और अरविंद केजरीवाल पर […]

नयी दिल्ली : अमेरिका में भारतीयों पर हमले के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि 56 इंच का सीना होने की बात करने वाले हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री इस मुद्दे को अमेरिका के समक्ष उठाने से डरते हैं. राहुल गांधी ने मोदी और अरविंद केजरीवाल पर ‘झूठे वादों की राजनीति’ करने का आरोप लगाया और दिल्ली में आने वाले एमसीडी चुनाव में कांग्रेस को जिताने की अपील की.

अमेरिका में भारतीयों पर हमले का जिक्र करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदीजी 56 इंच का सीना होने की बात करते हैं. आज हमारे लोग, हमारे लड़के अमेरिका में मारे जा रहे हैं लेकिन मोदीजी के मुंह से इस विषय पर एक शब्द भी नहीं निकल रहा है. राहुल ने कहा कि वे झूठ की राजनीति करते हैं. ओबामा से गले तो मिलते हैं लेकिन जब हमारे लोग अमेरिका में मारे जा रहे हैं तो एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं.

अमेरिका में भारतीयों पर हमले के मुद्दे को लेकर मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘डरते हैं हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री. ” भाजपा और आप पर व्यक्ति केंद्रित राजनीति करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा और भाजपा एवं केजरीवाल के आप की विचारधारा में काफी फर्क है.
कांग्रेस की सरकार एक व्यक्ति की सरकार नहीं होती बल्कि हमारी सरकार में हर व्यक्ति, हर वर्ग की आवाज होती है. उन्होंने कहा कि मोदी और केजरीवाल ने केवल झूठे वादे किये और उन वादों को पूरा करने के लिए कुछ भी नहीं किया. दिल्ली नगर निगम में आसन्न चुनाव में कांग्रेस को जिताने की अपील करते हुए राहुल ने कहा कि हमारे पास दिल्ली के विकास, आम लोगों की खुशहाली के लिए काम करने का जज्बा और उसे सही अर्थो में अमलीजामा पहनाने के लिए जरुरी अनुभव है. हम सचाई की राजनीति करते हैं.
नरेंद्र मोदी पर प्रहार जारी रखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि एक व्यक्ति कहता है कि गंगा सिर्फ उसकी मां है, उत्तरप्रदेश के लोगों की भलाई सिर्फ वही कर सकता है. लोकसभा चुनाव में मोदीजी ने पूरे हिन्दुस्तान के विकास की बात कही थी. हर हिन्दुस्तानी के खाते में 15 लाख रुपये आने की बात कही थी. देश के युवाओं के लिए 2 करोड़ रोजगार के अवसर देने की बात कही थी. ‘लेकिन कोई वादा पूरा नहीं हुआ. ‘
राहुल गांधी ने कहा कि मोदीजी ने बनारस में लोगों से कहा कि वे गंगा को स्वच्छ बनायेंगे, बनारस को साफ करेंगे, भोजपुरी फिल्म सिटी बनायेंगे लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं लेकिन पहली बार हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री को ‘रोडशो’ का तीन बार ‘रिटेक’ करना पड़ा. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने दावा किया कि बनारस के लोग उन्हें हराने जा रहे हैं और यह सचाई है. उन्होंने कहा कि मोदीजी ने हिन्दुस्तान के लोगों को रोजगार देने की बात कही थी, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप और देश के बदलने की बात कही थी.
‘‘मैंने इस विषय पर संसद में भी सवाल उठाया कि मेक इन इंडिया के बब्बर शेर ने कितने रोजगार दिये तब मोदीजी के एक मंत्री ने बताया था कि पिछले साल सिर्फ एक लाख रोजगार दिये गए थे. ” प्रधानमंत्री मोदी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि एक व्यक्ति किसी देश या प्रदेश को कभी नहीं बदल सकता. लेकिन मोदीजी और केजरीवाल दावा करते हैं कि वे देश और प्रदेश को बदल देंगे लेकिन हकीकत यह है कि ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आम आदमी पार्टी में सिर्फ एक व्यक्ति की बात चलती है. आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल राजा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता एक व्यक्ति की सरकार नहीं बल्कि दिल्ली के सामान्य लोगों की सरकार चाहती है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल और मोदी ने हिन्दुस्तान के लोगों का काफी नुकसान किया है. इन्होंने दिल्ली के लोगों का समय बर्बाद किया है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने देश और दिल्ली के लोगों के हितों को सर्वोपरि रखा. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि सचाई और झूठे वादे में फर्क होता है.
कांग्रेस सचाई की पार्टी है और जनता की बात सुनती है. उन्होंने कहा कि मोदीजी भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते हैं लेकिन नोटबंदी करके किसानों, छोटे दुकानदारों और आम लोगों को लाइनों में खड़ा कराने का काम करते हैं. दूसरी ओर अमीर लोगों पर इसके कारण कोई प्रभाव नहीं पड़ता. उन्होंने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी देश के 50 अमीर परिवारों को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
भाजपा शासित एमसीडी को सबसे भ्रष्ट नगर निगम करार देते हुए राहुल गांधी ने लोगों से कांग्रेस को जिताने और स्वच्छ पारदर्शी स्थानीय निकाय बनाना सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जमीनी कार्यकर्ता और जनता के हितों के लिए काम करने वालों को टिकट देगी. राहुल ने इस संदर्भ में झुग्गी झोपडी, रेहडी पटरी से जुड़े लोगों एवं सफाई कर्मियों के रुके वेतन के मुद्दे पर अपने और कांग्रेस पार्टी के संघर्ष का भी जिक्र किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें