13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ABVP के खिलाफ गुरमेहर ने खटखटाया DCW का दरवाजा, पढें रिजीजू ने क्या कहा

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के रामजस कॉलेज में हुई हिंसा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया पर भी मामले को लेकर काफी चर्चा जारी है. हिंसा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की कथित भूमिका का खुलकर विरोध करने वाली करगिल शहीद कैप्टन मंदीप सिंह की बेटी […]

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के रामजस कॉलेज में हुई हिंसा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया पर भी मामले को लेकर काफी चर्चा जारी है. हिंसा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की कथित भूमिका का खुलकर विरोध करने वाली करगिल शहीद कैप्टन मंदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने आज कहा कि किसी भी छात्र संगठन को कानून हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है. उनके पिता ने देश के लिए कुर्बानी दी और गोली खाई थी और वह भी देश के लिए ऐसा करने को तैयार हैं.

गुरमेहर कौर ने कहा कि मैं डर के झुकूंगी नहीं. मेरे पिता ने देश के लिए गोली खाई और मैं भी देश के लिए गोली खाने को तैयार हूं. पत्थर उमर खालिद पर नहीं फेंके गए, वह तो मौजूद ही नहीं था. पत्थर वहां मौजूद छात्रों पर फेंके गए. मैं अपने देश से प्यार करती हूं और अपने साथ पढ़ने वाले साथियों से भी. मैं उनकी अभिव्यक्ति की आजादी का समर्थन करती हूं.

जानकारी के अनुसार गुरमेहर ने दिल्ली महिला आयोग में एबीवीपी से जुड़े छात्रों की शिकायत भी की है. उन्होंने छात्रों पर धमकी और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है.

इस बीच, एबीवीपी ने सोमवार को कॉलेज में मार्च निकाला. वहीं मामले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह नजर बनाए हुए हैं. रामजस कॉलेज को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि पूरे मामले पर उनकी नजर है. उन्होंने कहा कि मैंने मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर से बात की थी. ताजा जानकारियों के लिए मैं उनसे लगातार संपर्क स्थापित किए हुए हूं.

इधर, गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने मामले को लेकर अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि इस नौजवान लड़की के दिमाग़ में गंदगी कौन भर रहा है? एक मज़बूत सशस्त्र बल युद्ध को रोकता है. भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन भारत जब भी कमज़ोर था तब हमले किए गए…..

वहीं, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक फोटो ट्वीट कर शहीद की बेटी पर तंज कसा है…. उन्होंने ट्वीट किया कि बैट में है दम! इस ट्वीट के साथ वीरेंद्र सहवाग ने एक फोटो भी शेयर की है जिसमें लिखा है कि दो बार तिहरा शतक मैंने नहीं, मेरे बैट ने लगाया…..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें