बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के सफदरगंज क्षेत्र में आज एक प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली.
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के बस्ती गांव निवासी 24 वर्षीय चंद्रपाल नामक व्यक्ति का काजल (17) से प्रेम प्रसंग था, लेकिन दोनों के परिजन को यह रिश्ता मंजूर नहीं था.
उन्होंने बताया कि चंद्रपाल और काजल ने आज बजहा गांव के पास ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। मौके पर मिले खत में लिखा है कि परिजन द्वारा विरोध किये जाने की वजह से वे यह कदम उठा रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये हैं.