महराजगंज : उत्तर प्रदेश में महराजगंज जिले के नौतनवा क्षेत्र में एक जीप की ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर में एक नेपाली नागरिक की मृत्यु हो गयी तथा आठ अन्य जख्मी हो गये.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बारातियों को लेकर विंदोलिया गांव जा रही एक जीप की नौतनवा क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर हो गयी जिसमें राम चन्द्र (35) नामक नेपाली नागरिक की मृत्यु हो गयी. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए आठ अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.