नयी दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवादी संगठनों और उनके नेताओं पर प्रतिबंध का फैसला करने वाली अपनी एक समिति के सहयोग के लिये गठित वैश्विक टीम में भारत से अपने उम्मीदवार का नाम भेजने के लिये कहा है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वैश्विक संस्था के अनुरोध के बाद गृह एवं वित्त मंत्रालय दोनों से इसके लिये उपयुक्त व्यक्तियों के नामों पर सुझाव देने को कहा गया ताकि वे इस महत्वपूर्ण टीम का हिस्सा बन सकें.
Advertisement
UN ने आतंकवाद विरोधी समिति के सदस्य के लिए भारत से मांगा नाम
नयी दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवादी संगठनों और उनके नेताओं पर प्रतिबंध का फैसला करने वाली अपनी एक समिति के सहयोग के लिये गठित वैश्विक टीम में भारत से अपने उम्मीदवार का नाम भेजने के लिये कहा है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वैश्विक संस्था के अनुरोध के बाद गृह एवं वित्त मंत्रालय दोनों […]
उन्होंने बताया कि पैनल में देश के उम्मीदवार की मौजूदगी से पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के प्रमुख और पिछले साल पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हमले के मास्टरमाइंड मौलाना मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के प्रयासों में सहायता मिल सकती है. बहरहाल, अलकायदा और आईएसआईएस से जुडे संगठनों और व्यक्तियों वाली संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध सूची में जेईएम प्रमुख का नाम सूचीबद्ध कराने के भारत के प्रयास को चीन ने बार बार बाधित किया है. सूत्रों ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार भारत ने पिछले साल संयुक्त राष्ट्र की ‘एनालिटिकल सपोर्ट एंड सैंक्शंस मॉनिटरिंग टीम’ के लिये अपने उम्मीदवारों के नाम भेजे थे, जिनका चयन नहीं हुआ था.
इसके लिए इच्छुक व्यक्ति को आईएसआईएल (दाएश), अलकायदा और इससे जुडे व्यक्तियों एवं संस्थाओं, उनके उद्भव एवं विकास, संपर्क तथा इनके खतरों की बदलती प्रकृति पर विशेषज्ञ होना चाहिए और उनमें ‘‘कठिन परिस्थितियों सहित व्यापक यात्रा की इच्छा’ होनी चाहिए. प्रतिबंध समिति में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के 15 सदस्य हैं. भारत वर्तमान में यूएनएससी का सदस्य नहीं है इसलिए वह प्रतिबंध समिति में शामिल नहीं है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement