नयी दिल्ली : पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर किये गए दो सर्वे में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. इंडिया टुडे-ऐक्सिस के प्री-पोल सर्वे ने जहां कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत तक पहुंचा दिया है, वहीं दूसरी ओर एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे में कांग्रेस बहुमत के करीब नजर आ रही है हालांकि एबीपी का सर्वे भी कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरता नजर आ रहा है.
एबीपी के सर्वे की माने तो कांग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद के रुप में बने हुए हैं जबकि जनवरी में उनकी लोकप्रियता के घटने का दावा किया जा रहा है. इंडिया टुडे-ऐक्सिस के सर्वे में कांग्रेस को 37 फीसदी वोटों के साथ 60-65 सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है, वहीं एबीपी न्यूज का सर्वे कांग्रेस को 47-55 सीट देता नजर आ रहा है.
आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा मे सीटों की संख्या 117 है और बहुमत के लिए 59 सीटों की आवश्यकता है.
सर्वे में अकाली-भाजपा और आम आदमी पार्टी को लेकर अलग राय बनती नजर आ रही है. इंडिया टुडे का सर्वे आम आदमी पार्टी को मजबूती से दूसरे स्थान पर देख रहा है, वहीं एबीपी के सर्वे में आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान पर कब्जा बनाते हुए नजर आ रही है.
एबीपी के सर्वे की माने तो कांग्रेस को 34 फीसदी, अकाली-भाजपा गठबंधन को 28 फीसदी वोट मिलने की संभावना दिख रही है. सर्वे में इस गठबंधन को 28-36 सीट दी गयी है. एबीपी के सर्वे में आम आदमी पार्टी को 27 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. सीटों की बात करें तो आम आदमी पार्टी 26-34 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.
इंडिया टुडे-ऐक्सिस के सर्वे में अकाली-भाजपा गठबंधन की हालत काफी खराब दिख रही है. इस गठबंधन को 24 फीसदी वोट मिलता दिख रहा हैं, जबकि सर्वे के मुताबिक अकाली-भाजपा को 11-15 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इंडिया टुडे के सर्वे में आम आदमी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है. सर्वे की माने तो आम आदमी पार्टी को 34 फीसदी वोट के साथ 41-44 सीटों सूबे में हासिल हो सकती है हालांकि पंजाब के मालवा जैसे अहम हिस्से में आम आदमी पार्टी का दबदबा ज्यादा नजर रहा है.
एबीपी सर्वे के मुताबिक माझा में कांग्रेस तो दोआब में अकाली-भाजपा गठबंधन आगे की ओर बढ रही है और यहां इन्हें फायदा होगा.
उल्लेखनीय है कि पंजाब में 4 फरवरी को विधानसभा चुनावों के लिए सभी सीटों पर वोटिंग होनी है.