13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरद यादव के निशाने पर भाजपा

बेंगलूर: जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले अपने सहयोगी दल भाजपा को भी आड़े हाथ लेने से परहेज नहीं किया और आरोप लगाया कि कर्नाटक और कुछ अन्य राज्यों में चुनावों में धनबल की बड़ी भूमिका होती है. कर्नाटक में पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपनी […]

बेंगलूर: जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले अपने सहयोगी दल भाजपा को भी आड़े हाथ लेने से परहेज नहीं किया और आरोप लगाया कि कर्नाटक और कुछ अन्य राज्यों में चुनावों में धनबल की बड़ी भूमिका होती है.

कर्नाटक में पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद यादव ने कहा कि इस राज्य के अलावा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गुजरात में पैसे के दम पर लोकतंत्र पर अधिकार जमाया जाता है. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में बड़े राजनीतिक दलों द्वारा घोषणापत्र जारी करना महज रस्म अदायगी है.

यादव ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस, भाजपा, बीएस येदियुरप्पा (कर्नाटक जनता पक्ष) और एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस) का सबसे बड़ा आधार धन है, ढेर सारा धन. राजग में भाजपा की सहयोगी जदयू कर्नाटक में गठबंधन में चुनाव नहीं लड़ रही. पार्टी ने 224 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 115 उम्मीदवारों को खड़ा किया है. पिछले कुछ सालों में पार्टी का आधार बहुत कमजोर हो गया है कर्नाटक विधानसभा में उसका एक भी विधायक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें