चंडीगढ़: चुनावी माहौल में नेताओं का दल बदलना आम बात है लेकिन पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की बेटी ने मात्र तीन दिनों में ही पार्टी बदल ली. गुरूकंवल कौर तीन दिन पहले केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुई थीं. आज उन्होंने फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया.
Former Punjab Chief Minister Beant Singh's daughter Gurkanwal Kaur who joined BJP three days back, has now rejoined Congress.
— ANI (@ANI) January 17, 2017
पंजाब कांग्रेस के नेता अमरिंदर सिंह ने कहा कि गुरुकंवल कौर का कांग्रेस में स्वागत है. पटियाला से कांग्रेस की विधायक परिणत कौर ने कहा कि गुरूकंवल का घर वापसी हुआ. गुरूकंवल के इस कदम से पंजाब कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. अमरिंदर सिंह ने कहा कि इन्हें कांग्रेस पार्टी से कुछ शिकायत थी जो दूर हो गयी है.गुरूकंवल कौर वर्ष 2002 से 2007 तक जलांधर से विधायक रह चुकी हैं और पंजाब सरकार में मंत्री भी रही हैं. राजनीतिक परिवार से आने वाली गुरूकंवल के परिवार में कई लोग कांग्रेस से जुड़े हैं.