हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने कांग्रेस महासचिव और आंध्र प्रदेश में पार्टी मामलों के प्रभारी दिग्विजय सिंह से मुलाकात करके दोनों दलों के बीच गठबंधन या संभावित विलय के बारे में बातचीत की.
यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब टीआरएस प्रमुख ने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की और संसद में तेलंगाना विधेयक को पारित कराने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. टीआरएस ने आज रात बयान जारी करके कहा कि उसके नेता के केशव राव नई दिल्ली में वार्ता के दौरान मौजूद थे.