नयी दिल्ली : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सोमवार को सड़क सुरक्षा तथा नागरिक सेवाओं के लिए दो मोबाइल एप एम परिवहन तथा ई-चालान पेश किया है. एम-परिवहन नागरिक केंद्रित एप होगा, जो वाहन तथा ड्राइवर की खोज करने के साथ ही उनकी वास्तविकता वस्तुस्थिति को बतायेगा. ई-चालान एक प्रवर्तन एप होगा, जिसका इस्तेमाल यातायात पुलिस के अलावा परिवहन विभाग भी कर सकेगा. सड़क मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय सड़क सुरक्षा और ग्राहकों की सुविधा के लिए दो एप पेश करने की तैयारी कर रहा है. इनमें से एक ई-चालान है और दूसरा एम-परिवहन होगा.
परिवहन मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि इससे सड़क दुर्घटना और यातायात नियमों के उल्लंघन की भी रिपोर्टिंग हो सकेगी. उन्होंने कहा कि दोनों एप सोमवार को शुरू होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जारी किये गये हैं. अधिकारी ने कहा कि एम परिवहन एप किसी चालक की सेवाएं लेते हुए यात्रियों की सुरक्षा करेगा. यह ट्रांसपोर्टर्स की भी मदद करेगा.
दूसरा यह कि यह एप पुरानी कार लेने वाले लोगों की भी मदद करेगा. अधिकारी का कहना है कि ई-चालान एप भुगतान और नकदीरहित मॉडल को बढ़ावा देगा. मुझे पूरा विश्वास है कि कुछ समय में राज्य भी इस प्लेटफार्म को अपनायेंगे. कुछ राज्यों ने पहले ही परीक्षण के तौर पर इसे शुरू कर दिया है और इसकी अच्छी प्रतिक्रिया मिलने लगी है.