11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली विस चुनाव: आप ने की 44 उम्मीदवारों की घोषणा

नयी दिल्ली : आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में चुनावी पदार्पण के लिए तैयार आम आदमी पार्टी (एएपी) ने 12 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 44 उम्मीदवारों के नाम की संक्षिप्त सूची की आज घोषणा की. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यहां उम्मीदवारों के नाम की संक्षिप्त सूची की घोषणा करते हुए संवाददाताओं […]

नयी दिल्ली : आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में चुनावी पदार्पण के लिए तैयार आम आदमी पार्टी (एएपी) ने 12 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 44 उम्मीदवारों के नाम की संक्षिप्त सूची की आज घोषणा की. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यहां उम्मीदवारों के नाम की संक्षिप्त सूची की घोषणा करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘अंतिम 12 का चयन जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं और चयन समिति की अनुशंसाओं के बाद किया जाएगा. इससे पहले उनके बीच उचित विचार-विमर्श और चर्चा होगी.’’ उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों का चयन मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की सह अध्यक्षता वाली ‘उम्मीदवार चयन समिति’ ने किया है.

जिन प्रमुख लोगों के इसमें नाम हैं उसमें आर के पुरम से मीडिया हस्ती और आम आदमी पार्टी की सदस्य शाजिया इल्मी और पटपड़गंज से खुद मनीष सिसोदिया का नाम शामिल है. चुनाव लड़ने के लिए पार्टी द्वारा जुटाए गए धन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘विगत दो महीने में इंटरनेट बैंकिंग के जरिए हमें तकरीबन दो करोड़ रुपये मिले हैं और चंदा देने वालों की सूची हमारी वेबसाइट पर कोई भी देख सकता है.’’उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग अपना नाम गुप्त रखना चाहते हैं हम उनसे कोई राशि स्वीकार नहीं करते हैं.’’ उम्मीदवार बनने के इच्छुक लोगों का चयन करने के लिए एक उचित चयन प्रक्रिया अपनाई गई. इसके तहत छानबीन, साक्षात्कार और उनके आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच के साथ-साथ स्थानीय लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता को देखा गया.

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमारा ध्यान इस बात को सुनिश्चित करने पर केंद्रित था कि उम्मीदवारों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं हो. वे ईमानदार हों, इलाके में उनकी छवि स्वच्छ हो और एक परिवार के दो लोग नहीं हों. इसी तरह, हमने भाई-भतीजावाद और वंशवादी राजनीति को हतोत्साहित करने का प्रयास किया है.’’ पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा ने अपहरण और हत्या जैसे आपराधिक मामलों का सामना कर रहे 19 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था जबकि बसपा ने इस तरह के 15 उम्मीदवारों को टिकट दिया था. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा प्रयास स्वच्छ छवि वाले लोगों को लाना और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को राजनीति में आने से रोकना है.’’

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमें अधिवक्ताओं, पत्रकारों, इंजीनियरों, पूर्व रक्षा अधिकारियों, रेसीडेंट वेलफेयर पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और कांग्रेस और भाजपा जैसे अन्य राजनैतिक दलों के समर्थकों से कुल 106 आवेदन मिले.’’ उन्होंने दावा किया कि उम्मीदवारों में से एक 25 साल से कांग्रेस से जुड़ा था जबकि एक अन्य संभागीय स्तर पर भाजपा में सक्रिय था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें