अमृतसर : पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया कि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल उनके अमृतसर से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ने के समर्थन में नहीं हैं.अमृतसर से भाजपा सांसद सिद्धू ने कहा कि अगर अकाली दल नेता बादल उनका समर्थन करते हैं तो वह पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके पक्ष में पूरे जोश के साथ काम करने के लिए कहते.
सिद्धू ने स्पष्ट किया कि वह अमृतसर को छोड़कर कहीं और से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन वह इस शहर की जनता के लिए प्रतिबद्ध हैं. सिद्धू ने कहा कि भाजपा आलाकमान बादल की रजामंदी के बगैर अमृतसर से कोई प्रत्याशी उतार नहीं सकता क्योंकि सत्तारुढ़ अकाली दल का समर्थन पंजाब में किसी भी चुनाव में सफलता के लिए महत्वपूर्ण है.