नयी दिल्ली : यकीन नहीं होता कि न्यूटन के गति संबंधी तीन नियमों वाली किताब 37 लाख डॉलर में बिकी या अगले साल तीन माता पिता वाले बच्चे पैदा होंगे. जी हां, वर्ष 2016 में कुछ ऐसी खबरें भी आईं जो बहुत बड़ी तो नहीं थीं लेकिन उन पर नजर ठहर जरुर गई. सर आइजैक न्यूटन के मशहूर गति के तीन नियमों की व्याख्या समेत उनके मौलिक काम को खुद में समाहित करने वाली एक पुस्तक ‘प्रिंसिपिया मैथेमेटिका’ को इसी माह न्यूयार्क में एक नीलामी में 37 लाख डॉलर में बेचा गया. यह किसी नीलामी में बेची गयी अब तक की सबसे महंगी मुद्रित वैज्ञानिक किताब है.
क्या है पुस्तक ‘प्रिंसिपिया मैथेमेटिका’ में
‘प्रिंसिपिया मैथेमेटिका’ वर्ष 1687 में लिखी गयी थी. मशहूर भौतिकविद अल्बर्ट आइंस्टीन ने इसे ‘संभवत: ऐसी सबसे बड़ी बौद्धिक छलांग करार दिया था, जिसे भरने का मौका शायद ही किसी व्यक्ति को मिला हो.’ बोली लगाने वाले एक अनाम व्यक्ति ने इसे लगभग 3,719,500 डॉलर में खरीद लिया. प्रिंसिपिया मैथेमेटिका में न्यूटन के गति के तीन नियमों की व्याख्या की गयी है. इसमें बताया गया है कि किस तरह से चीजें बाहरी बलों के प्रभाव में गति करती हैं. भौतिकी के छात्र आज भी इन नियमों का इस्तेमाल करते हैं. लाल रंग की इस किताब की लंबाई नौ इंच और चौड़ाई सात इंच है. इसमें 252 पत्तियां (पृष्ठ) हैं. इनमें कई पन्नों पर लकडी के चित्र भी हैं. किताब में एक मुड़ सकने वाली प्लेट भी है.
क्या है तीन माता-पिता वाले बच्चे की कहानी
‘तीन माता पिता वाले बच्चे’…. सुनने में यह अजीब लगता है लेकिन ब्रिटेन के प्रजनन नियामक प्राधिकरण ने ऐतिहासिक फैसले में इस साल एक विवादित तकनीक को मंजूरी दे दी जिसके बाद अगले वर्ष से देश में ‘तीन माता-पिता’ वाले बच्चे पैदा हो सकेंगे. ब्रिटेन में प्रजनन नियामक ‘ह्यूमन फर्टिलाइजेशन एंड एम्ब्रायोलॉजी ऑथोरिटी’ (एचएफईए) ने तीन लोगों के आईवीएफ को मंजूरी दे दी है. इस तकनीक के माध्यम से बच्चे में जानलेवा घातक अनुवांशिक बीमारियों को आने से रोका जा सकेगा. दो महिलाओं और एक पुरुष से बने ऐसे पहले बच्चे अगले वर्ष जन्म लेंगे. इस तकनीक का प्रयोग कर जन्म लेने वाले बच्चों में अपने माता-पिता के जीन के अलावा तीसरी मां के डीएनए का कुछ हिस्सा होगा. नियमों के अनुसार, इस दुर्लभ प्रक्रिया को अपनाने से पहले प्रत्येक क्लिनिक और प्रत्येक मरीज को प्राधिकरण से अनुमति लेनी होगी.
प्रयोगशाला में बनायी गयी असली हड्डी
मरीज के सिर और चेहरे की बड़ी खामियों को दूर करने के लिए वैज्ञानिकों ने पहली बार प्रयोगशाला में असली हड्डी (लिविंग बोन) विकसित की है. इस कदम को क्रेनियोफेशियल खामियों से ग्रस्त मरीजों के इलाज की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है. कोलंबिया विश्वविद्यालय में प्रोफेसर गोरदाना वांजुक नोवाकोविक द्वारा विकसित नयी तकनीक में मरीज के वसा के छोटे से नमूने से बनाये गये ऑटोलॉगस स्टेम कोशिकाओं का उपयोग किया गया है और वह बिल्कुल वास्तविक हड्डी की संरचना से मेल खाता है.
पति के धोखा देने के बाद अपनी शादी का जोड़ा किया नीलाम
ब्रिटेन में चेस्टरफील्ड की रहने वाली 28 वर्षीय सामंथा व्राग को जब पता चला कि उसका पति उसे धोखा दे रहा है तो उससे तलाक लेने के लिए और इस प्रक्रिया में होने वाले खर्च के लिए पैसा जुटाने के लिए उसने अगस्त में अपनी शादी के 2,000 ब्रिटिश पाउंड के डिजाइनर जोड़े को बिक्री के लिए ईबे पर डाल दिया. सामंथा व्राग ने यह ड्रेस अगस्त 2014 में अपनी शादी पर पहनी थी. कुल 2,000 पाउंड की इस ड्रेस के लिए उन्होंने 500 ब्रिटिश पाउंड से बोली शुरू की.
365 किलोमीटर का सफर तय कर की मोबाइल से शादी
लोगों की अपने मोबाइल फोन पर अत्यधिक निर्भरता बताने के लिए अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में रहने वाले कलाकार-निर्देशक ऐरॉन चेर्वेनाक ने जून में लास वेगास के एक चर्च में अपने स्मार्टफोन से शादी कर ली. चेर्वेनाक लास वेगास की पारंपरिक शादी करने के लिए लॉस एंजिलिस से 365 किलोमीटर का सफर तय कर लास वेगास गये. जहां ऐरॉन सूट बूटे पहने थे वहीं उनकी दुल्हन यानि मोबाइल फोन एक प्रोटेक्टिव केस में रखा था. ऐरॉन ने लास वेगास चैपल पादरी के विवाह पश्चात अपनी पत्नी को खुश रखने संबंधी सवालों का सकारात्मक जवाब दिया.
चीनी शाही मुहर 2.2 करोड़ डॉलर में हुई नीलाम
चीन के एक संग्राहक ने पेरिस में हुई नीलामी में 18वीं सदी की हथेली के आकार की चीनी शाही मुहर को रिकार्ड 2.2 करोड डॉलर में खरीद लिया. यह मुहर की आंकी गयी कीमत से 20 गुना से भी ज्यादा है. लाल और सफेद शैलखडी से बनी यह मुहर चीन पर सबसे लंबी अवधि तक शासन करने वाले सम्राट क्विआनलोंग की सैकड़ों मुहरों में से एक है.
3.2 करोड़ रुपये में बिकी फेरारी
फेरारी की 1950 के दशक में बनी कार के लिए फरवरी में पेरिस की एक नीलामी में रिकार्ड 3.2 करोड यूरो की बोली लगी. वर्ष 1957 में बनी 335 एस स्पाइडर रेस कार की कीमत 2.8 करोड यूरो लगी जबकि कर सहित कुल कीमत 3.2 करोड यूरो रही. पिछला रिकार्ड 1962 में बनी एक फेरारी का ही था जिसके लिए वर्ष 2014 में 2.89 करोड़ यूरो की बोली लगी थी.