नयी दिल्ली : 2014 में होने वाले चुनाव में करीब 81 करोड़ मतदाता वोट डालने वाले हैं. यानी आने वाली सरकार का फैसला 81 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे. सर्वाधिक महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश होगा जहां सबसे अधिक 13.43 करोड़ मतदाता हैं. उसके बाद महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और बिहार का नंबर है.
भारतीय निर्वाचन आयोग ने संशोधित मतदाता सूची 14 फरवरी, 2014 को जारी की है. इसके अनुसार, देश में कुल 81 करोड़ 45 लाख 91 हजार 184 पंजीकृत मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 52.4 फीसद, महिला मतदाता 47.6 फीसद और अन्य श्रेणी के मतदाता 0.0035 फीसद हैं. 28 राज्यों और सात केंद्र शासित प्रदेशों में से 21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में महिला मतदाताओं का अनुपात 47.6 फीसद के राष्ट्रीय अनुपात से अधिक है. आठ राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है.
पुडुचेरी में महिला मतदाताओं का अनुपात 52.01 फीसद है, जो सर्वाधिक है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली में महिला मतदाताओं का अनुपात सबसे कम 44.57 फीसद है. उत्तर प्रदेश में यह अनुपात 45.20 फीसद है. सिक्किम में सबसे कम 3.62 लाख मतदाता हैं.