11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ेगी 500 के नोटों की सप्लाई, गांवों में ज्यादा से ज्यादा भेजे जा रहे हैं नोट

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि 500 रुपये के नोटों की छपाई पर जोर दिया जा रहा है और दो-तीन दिनों के भीतर बंपर सप्लाई होगी. साथ ही हाल के दिनों में जब्त किये गये नये नोट भी सकुर्लेशन में लाये जायेंगे. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि […]

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि 500 रुपये के नोटों की छपाई पर जोर दिया जा रहा है और दो-तीन दिनों के भीतर बंपर सप्लाई होगी. साथ ही हाल के दिनों में जब्त किये गये नये नोट भी सकुर्लेशन में लाये जायेंगे. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि दो-तीन दिनों में 500 नोटों की सप्लाई बढ़ जायेगी, क्योंकि हमारा ध्यान ज्यादा से ज्यादा 500 के नोट छापने पर है. उन्होंने कहा कि पहले हमारा ध्यान 2000 के नोट छापने पर था. दास ने बताया कि 50 और 20 रुपये के नोटों की भी छपाई हो रही है. इसके साथ ही 100 रुपये के 80 हजार करोड़ नये नोट जारी किये गये हैं. दास ने दावा किया दो से तीन सप्ताह के बीच नकदी की सप्लाई में तेजी आयेगी.

ग्रामीण इलाकों में कैश की किल्लत के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब गांवों में ज्यादा से ज्यादा नोट भेजे जा रहे हैं. दास ने बताया कि को-ऑपरेटिव बैकों में कैश पहुंचाने में तेजी लायी गयी है. नये नोट के डिजायन के सवाल पर दास ने बताया कि नये नोटों को देश में ही तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि बैंकों को निर्देश दिये गये हैं कि वह एटीएम में अधिक से अधिक रुपये डाले. देशभर में एक लाख से ज्यादा एटीएम को अपग्रेड किया गया है. शक्तिकांत दास ने बताया कि मंत्रालय ने रिजर्व बैंक व बैंकों से कहा है कि वे अपने यहां जमा हुए अमान्य नोटों के आंकड़ों की दोबारा जांच कर लें ताकि यह सुनिश्चित हो कि नोटों की गिनती में गड़बड़ी तो नहीं हुई है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 10 दिसंबर तक अमान्य किये गये 500 और 1,000 रुपये के 12.44 लाख करोड़ रुपये के नोट वापस बैंकों में जमा हो चुके हैं. आर्थिक मामलों के सचिव ने बताया कि रिजर्व बैंक 500 व 2000 रुपये के पांच लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट पहले ही जारी कर चुका है. नोटबंदी के कारण बाहर हुए 15 लाख करोड रुपये मूल्य के नोटों का लगभग 50 प्रतिशत इस महीने के आखिर तक प्रणाली में नये नोटों के रूप में आ जायेगा.

80 % नयी करंसी आने पर निकासी सीमा बंद

सरकार चलन में बंद नोटों का 80 % वापस आने के बाद निकासी सीमा पर छूट दे सकती है. शुरुआत सहकारी बैंकों से होगी. एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यह बात कही. बंद की गयी मुद्रा के 50% के बराबर नये नोट जारी हुए हैं. जिनका मूल्य 7.5 लाख करोड़ रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें