नयी दिल्ली: गैस की कीमतों पर उठे विवाद के केंद्र में रहने वाले पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने आज अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी नेता के बारे में कम चर्चा करना लोकतंत्र के बेहतर हित में होगा.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने केजरीवाल को तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाले समिति के समक्ष आमंत्रित करने के निर्णय पर खेद जताया जिससे उन्हें (केजरीवाल) को अपने आप को पेश करने का मौका मिला.गौरतलब है कि अन्ना हजारे के आंदोलन के समय लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए इस समिति का गठन किया गया था.
मोइली ने कहा, "लोकतंत्र के बेहतर हित में होगा कि केजरीवाल के बारे में कम चर्चा की जाए. सब लोगों के लिए अच्छा होगा कि केजरीवाज जैसे लोगों पर उर्जा बर्बाद नहीं की जाए. यह मेरा दृढ़ मत है."उन्होंने कहा, "और हां, मैंने कुछ अपराध किए हैं …उन्हें लोकपाल पर संयुक्त समिति के समक्ष आमंत्रित करके. समिति में प्रवेश करने का उन्होंने फायदा उठाया. यह मेरा अपराध है. मैंने गलती की. मैं उनके जैसे व्यक्ति को आमंत्रित करने पर खेद व्यक्त करता हूं.उन्हें नहीं आमंत्रित किया जाना चाहिए था." जारी भाषा दीपक जलीस