14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन्नई : इनकम टैक्स के छापे में 70 करोड़ के नये नोट बरामद, 100 किलो सोना भी जब्त

चेन्नई : आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद, कर छिपाने के मामलों की पडताल के सिलसिले में कई जगह जांच में 73 करोड रुपये नकदी और 100 किलोग्राम सोने की छडें बरामद की हैं. इसमें आठ करोड रुपये के नये नोट हैं. अधिकारियों ने कहा कि विभाग ने कर कानून के तहत बरामद संपत्ति के […]

चेन्नई : आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद, कर छिपाने के मामलों की पडताल के सिलसिले में कई जगह जांच में 73 करोड रुपये नकदी और 100 किलोग्राम सोने की छडें बरामद की हैं. इसमें आठ करोड रुपये के नये नोट हैं. अधिकारियों ने कहा कि विभाग ने कर कानून के तहत बरामद संपत्ति के आकलन और जब्ती प्रक्रिया के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों, ऑडिटरों, गिनती के लिए मशीनों और बैंकिंग कर्मचारियों को बुलाया है.

उन्होंने कहा कि आयकर टीमों ने नकदी बदलने में संलिप्त गिरोहों के कम से कम पांच ठिकानों पर अभियान चलाया और नये नोटों में आठ करोड रुपये, पुराने नोटों में 65 करोड़ रुपये और एक-एक किलोग्राम की 100 सोने की छडें बरामद कीं. उन्होंने बताया कि कर अधिकारी वित्तीय लेनदेन, स्वर्ण बिक्री की प्रविष्टि और खरीद-बिक्री के रिकार्ड की तहकीकात कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि कथित गिरोह के कम से कम तीन लोगों से कर अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. अभियान अभी भी जारी है

ज्ञात हो कि 70 करोड़ के नये नोट ऐसे वक्त में बरामद हुए हैं, जब बाजार में पहले से ही नये नोटों की किल्लत चल रही है. लोग अपने पैसे निकालने के लिए एटीएम व बैंक में लंबी -लंबी कतारें लगा रहे हैं. आठ दिसबंर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500व 1000 के पुराने नोट पर पाबंदी की घोषणा की थी. इसके बाद से देश में लोगों को बैंकों के आगे लंबी कतारें लगानी पड़ रही है. 86 प्रतिशत करेंसी अचानक रद्द होने से नोटों की आपूर्ति कम हो गयी है. कई इलाकों में सरकार ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से नये कैश को पहुंचाया, लेकिन फिर भी लोगों की तकलीफें कम नहीं हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें