बॉलीवुड की अभिनेत्री सिम्मी ग्रेवाल अपने अभिनय से जितनी चर्चित नहीं हुई थीं, उतनी वह अपने टीवी शो के कारण हो गयी थीं. इस शो में उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के नामी-गिरामी लोगों को बुलाकर उनसे बातचीत की और उनके जीवन के कई अहम पहलुओं को उजागर किया.
सिम्मी के शो में जयललिता ने बताया कि एमजीआर की विरासत को आगे बढ़ाने में उन्हें काफी परेशानी हुई, क्योंकि उन्हें मुझे अपना उत्तराधिकारी घोषित नहीं किया था. राजनीति में जो भी महिला सफल है वह किसी राजनेता की पत्नी, बेटी या विधवा है, पर मैं इनमें से कुछ भी नहीं नहीं थी. मैं एमजीआर की पत्नी नहीं थी, पत्नी होना सकारात्मक होता है, लोग साथ देते हैं. लेकिन मुझे बहुत परेशानी हुई.
https://www.youtube.com/watch?v=Cf2bU9xD-3E
जयललिता ने कहा कि मैं एक आम इंसान हूं और मेरे अंदर भी भावनाएं हैं. गुस्सा मुझे भी आता है. लेकिन मेरे अंदर आत्म नियंत्रण बहुत है, यही कारण है कि अति संवेदनशील होने के कारण भी मैं पब्लिक में कभी नहीं रोती. जयललिता ने बताया कि जब वह दो साल की थीं, उस वक्त उनके पिता का देहांत हो गया, फिर वह अपनी मां के साथ अपने नाना के घर आ गयीं. जब उनकी मां फिल्मों में काम करने लगीं, तो उन्हें अकेलापन सालने लगा.
उन्होंने इस साक्षात्कार में बताया कि किस तरह उन्हें इच्छा ना रहते हुए भी सिने जगत में आना पड़ा. उस दिन वह बहुत रोई थीं. फिर उनकी मां ने घर की आर्थिक समस्याएं बतायीं, तब जाकर वह तैयार हुई, फिल्मों में काम करने के लिए. उन्होंने बताया कि उन्हें शादी ना कर पाने का अफसोस नहीं है, क्योंकि उन्हें परफेक्ट आदमी नहीं मिला.