नयी दिल्ली : दिल्ली में एक नेशनल लेवल शूटर ने अपने कोच पर रेप का आरोप लगाया है. इस महिला शूटर की शिकायत पर चाणक्यपुरी थाने में 3 दिसंबर को कोच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उसने कोच को भी तलब किया.
Delhi: National level shooter alleges that her coach spiked her soft drink and raped her. Police file FIR against accused
— ANI (@ANI) December 4, 2016
पुलिस के मुताबिक महिला कोच ने कहा है कि वह पिछले दो साल से उस कोच को जानती है. दोनाें साथ-साथ प्रैक्टिस भी करते थे. वह नेशनल चेंपियनशिप के लिए तैयारी कर रही है. आरोपित इंटरनेशनल लेवल के इवेंट में हिस्सा ले चुका है. लिहाजा वह उसका कोच बन गया और उसे नियमित रूप से अभ्यास कराता था.
महिला का अारोप है कि उसके जन्मदिन पर वह कोच उसके चाणक्यपुरी स्थित घर पर आया था और वहीं उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया था. उसके बाद उसका रेप किया. उस दिन के बाद से कोच ने उसका फोन कॉल रिसीव करना बंद कर दिया. महिला का आरोप है कि घटना के पहले उसने उससे शादी का वादा किया था, मगर घटना के बाद मिलने पर उसने शादी करने से भी इनकार कर दिया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, कोच ने उसे धमकी दी की, अगर वह घटना की जानकारी किसी देती है, तो उसे शूटिंग वाली राइफल से मार देगा और घटना को हादसे की शक्ल दे देगा.
बहरहाल, पुलिस ने शूटर की मेडिकल जांच करायी है, जिसमें रेप की पुष्टि हो गयी है. पुलिस कोच से जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है.