मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने कांग्रेस और भाजपा द्वारा दिल्ली विधानसभा में जन लोकपाल विधेयक पेश करने का संयुक्त रुप से विरोध करने के कदम का बचाव करते हुए आज आरोप लगाया कि आप नेता अरविन्द केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद की अपनी शपथ का उल्लंघन किया है.शिन्दे ने अपने गृह नगर शोलापुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पद संभालने से पहले विधायक या सांसद शपथ लेता है. इसी तरह मुख्यमंत्री भी पद संभालने से पहले संविधान का पालन करने की शपथ लेता है. केजरीवाल ने हालांकि शपथ का उल्लंघन किया है.’’
केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से कल इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस और भाजपा के कडे विरोध के कारण उनके सपनों का जन लोकपाल विधेयक विधानसभा में पेश नहीं हो सका था. शिन्दे ने कहा कि जन लोकपाल विधेयक नियम के तहत नहीं पेश किया गया था. चूंकि जो तरीका अपनाया गया, वह गलत था इसलिए कांग्रेस और भाजपा ने उसका विरोध किया.