नयी दिल्ली : नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में नहीं आने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें चुनौती दी और कहा कि प्रधानमंत्री सदन में आ कर बोलें. दूध-का-दूध और पानी-का-नी हो जायेगा.
संसद के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं कहता हूं, प्रधानमंत्री हाउस में आयें. फिर देखते हैं, मोदी जी पर कौन-सा इमोशन दिखता है.’
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से संसद लेने और नोटबंदी पर बहस में हिस्सा लेने की चुनौती दी. उन्होंने कहा, ‘जैसे ही पीएम हाउस में आयेंगे, दूध-का-दूध और पानी-का-पानी हो जायेगा. सब साफ हो जायेगा. हम भी बोलेंगे, वे भी बोलेंगे.’