नागपुर : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने उम्मीद जताई कि यहां संपन्न राष्ट्रीय कृषि प्रर्दशनी कृषि वसंत से दूसरी हरित क्रांति की शुरुआत होगी. चव्हाण ने कल यहां कृषि वसंत प्रदर्शनी के समापन समारोह के दौरान अपने संबोधन में कहा, प्रदर्शनी में नवोन्मेषी विचारों, नई फसलों, नये तरीकों और कृषि तथा प्रौद्योगिकी के तालमेल से महाराष्ट्र के किसानों को बहुत लाभ होगा. यह दूसरी हरित क्रांति की शुरुआत है.
पांच दिन तक चली इस प्रदर्शनी में 7 लाख लोग आए. केंद्रीय कपास अनुसंधान के विशाल परिसर में मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस प्रदर्शनी की मदद से कृषि क्षेत्र में नए परिदृश्य की शुरुआत होगी और फसलों के उत्पादन तथा नयी किस्मों को बढ़ावा मिलेगा.
महाराष्ट्र की जनता और प्रदर्शनी में देशभर से भाग लेने आए लोगों का अभिनंदन करते हुए उन्होंने कहा कि लाइव वेब-कास्टिंग की मदद से देशभर के लगभग 100 जिलों में एक करोड़ किसानों ने इसे देखा. केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को भी समारोह में भाग लेना था लेकिन कल संसद में तेलंगाना मुद्दे को लेकर हुए हंगामे के कारण वे नहीं आ पाए.