11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदिशा विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा: चौहान

विदिशा (मप्र) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विदिशा विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यहां कहा गया है कि यह बात कल मुख्यमंत्री ने विदिशा जनपद के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण करने के दौरान कही. चौहान ने बताया, विदिशा विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा […]

विदिशा (मप्र) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विदिशा विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यहां कहा गया है कि यह बात कल मुख्यमंत्री ने विदिशा जनपद के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण करने के दौरान कही.

चौहान ने बताया, विदिशा विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने में कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी. शासन की प्रत्येक योजना को आदर्श रुप में क्रियान्वित किया जायेगा, जिसे देखने के लिए अन्य राज्यों के प्रतिनिधि विदिशा आयेंगे. उन्होंने कहा कि बिना आमजन के सहयोग के आदर्श विधानसभा क्षेत्र और आदर्श गांव की अवधारणा को मूर्तरुप नहीं दिया जा सकता.

गौरतलब है कि चौहान ने पिछले साल नवंबर में मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में बुदनी और विदिशा से चुनाव लड़ा था और दोनों सीटों से भारी बहुमत से जीतने के बाद विदिशा सीट से इस्तीफा दे दिया था. मुख्यमंत्री को ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान कैंसर रोग से पीडि़त मरीजों ने इलाज के लिए आवेदन प्रस्तुत किए, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल भोपाल भिजवाने की व्यवस्था की गई.

विदिशा भ्रमण के दौरान चौहान को ग्राम अहमदपुर, ग्राम हांसुआ और डंगरवाड़ा में फलों से तौला गया. उन्होंने सौंथर घाटखेड़ी, कांकरखेड़ी, डंगरवाड़ा, भाटनी, हांसुआ और ग्राम टीलाखेड़ी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण के लिए निर्देश भी दिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें