मुजफ्फरनगर : बीए की एक छात्रा की आत्महत्या का मामला एक बार फिर चर्चा में है क्योंकि सुसाइड नोट में उसने एक युवक द्वारा कथित बलात्कार किये जाने की बात कही है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
खतौली में इस छात्रा ने 9 जनवरी को कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. उसकी मौत के 35 दिन बाद, कल एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने कहा है कि जब वह घर पर अकेली थी तो उसके एक पड़ोसी युवक ने उसके साथ कथित बलात्कार किया.
लड़की के अभिभावकों ने शिकायत दर्ज कराई और यह सुसाइड नोट तथा उसकी हैंडराइटिंग का नमूना पुलिस को दिया.पुलिस मामले की जांच कर रही है.