नयी दिल्ली: सरकार ने आज स्वीकार किया कि 56 भारतीयों को दंगे में शामिल होने तथा इससे संबंधित अन्य आरोपों के कारण सिंगापुर से स्वदेश वापस भेज दिया गया था.विदेश राज्य मंत्री ई अहमद ने टी एम सेल्वागणपति के सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये दंगे 8 दिसंबर 2013 को सिंगापुर के ‘‘लिटिल इंडिया’’ क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक भारतीय के मारे जाने के कारण भड़के थे.
उन्होंने कहा कि 56 भारतीय नागरिकों के एक समूह को दंगों में भाग लेने या दंगा नियंत्रण और आपातकालीन बचाव मुहिम को बाधित करने पर सिंगापुर से वापस भेज दिया गया.मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने इस घटना के बाद सिंगापुर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सिंगापुर एवं नई दिल्ली, दोनों जगह नियमित आधार पर मुद्दे को उठाया था.उन्होंने कहा कि सिंगापुर स्थित भारतीय मिशन ने मृत भारतीय नागरिकों के पार्थिव देह की शीघ्र वापसी, दूतावास से संपर्क, आरोपी भारतीय नागरिकों को कानूनी सहायता सहित विभिन्न कदम उठाये.